25 August 2021 08:58 AM
छत्तीसगढ़, कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में जज के घर चोरों ने करीब एक लाख 91 हजार की चोरी कर ली। मामले में पुलिस अब केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। कटघोरा कोर्ट में रमेश चौहान जेएमएफसी प्रथम क्लास जज हैं, जो शहर में स्थित सीएसईबी के ऑफिसर्स कॉलोनी (एबी टाइप) के क्वाटर में निवासरत हैं। वे अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल रायगढ़ गए थें। यहां से रक्षाबंधन मनाने के बाद देर शाम लौटे। मकान के दरवाजे के सामने की कुंडी लगी हुई थीं।
अंदर पहुंचने पर वे चौक गए. वहां खिड़की के लोहे का राड़ टूटा हुआ था और कमरे में रखे 3 अलमारी का दरवाजा भी टूटा था। इसमें से सोने-चांदी के जेवरात व कुछ दस्तावेज समेत कुल 1 लाख 91 हजार का मशरूका चोरी हो चुकी थी। जज रमेश चौहान ने चोरी की सूचना सीएसईबी चौकी में दी। पुलिस ने निरीक्षण किया। घटना के बाद विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है।
छत्तीसगढ़, कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में जज के घर चोरों ने करीब एक लाख 91 हजार की चोरी कर ली। मामले में पुलिस अब केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। कटघोरा कोर्ट में रमेश चौहान जेएमएफसी प्रथम क्लास जज हैं, जो शहर में स्थित सीएसईबी के ऑफिसर्स कॉलोनी (एबी टाइप) के क्वाटर में निवासरत हैं। वे अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल रायगढ़ गए थें। यहां से रक्षाबंधन मनाने के बाद देर शाम लौटे। मकान के दरवाजे के सामने की कुंडी लगी हुई थीं।
अंदर पहुंचने पर वे चौक गए. वहां खिड़की के लोहे का राड़ टूटा हुआ था और कमरे में रखे 3 अलमारी का दरवाजा भी टूटा था। इसमें से सोने-चांदी के जेवरात व कुछ दस्तावेज समेत कुल 1 लाख 91 हजार का मशरूका चोरी हो चुकी थी। जज रमेश चौहान ने चोरी की सूचना सीएसईबी चौकी में दी। पुलिस ने निरीक्षण किया। घटना के बाद विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है।
RELATED ARTICLES
24 November 2022 04:55 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com